.

नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव आवास करेंगे ब्लॉकों में विकास योजनाओं का सत्यापन

आजमगढ़ 05 अगस्त 2018-- प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ द्वारा जनपद में 06अगस्त 2018 से 07 अगस्त 2018 तक की अवस्थान अवधि में 06 अगस्त 2018 को स्थानीय भ्रमण/निरीक्षण के समय शासन स्तर से संचालित महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रमों के भौतिक सत्यापन प्रक्रिया में ग्रामों का निरीक्षण किया जाना निर्धारित है। जिसके सम्बन्ध मंे दूरभाष क माध्यम से आपके विकास खण्ड परिक्षेत्र की ग्राम पंचायत महाकर्मनाथपट्टी (बिलरियागंज), कस्बा सराय (सठियांव), चकमजनू (तहबरपुर), मेजवां (फूलपुर) एवं सिकन्दरपुर आइमा (महराजगंज) को पूर्णतया उच्च स्तरीय निरीक्षण योग्य तैयार किये जाने के सम्बन्ध में यथोचित निर्देश दिये गये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय ने संबंधित खण्ड विकास अधिकारी (बिलरियागंज, सठियांव, तहबरपुर, फूलपुर एवं महराजगंज) को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने चिन्हित ग्र्र्रामों का स्वयं भ्रमण कर विशेष रूप से ग्राम के अन्दर साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय, पी0एम0ए0वाई0 आवास, मनरेगा योजना तथा सोशल सेक्टर से संबंधित कार्यक्रमों में लाभार्थीवार विस्तृत सूचना अद्यतन तैयार करा लें, एवं इस निमित्त एक संक्षिप्त विवरण मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को 02 प्रतियों में आज ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उच्च स्तरीय निरीक्षण हेतु विस्तृत विवरण पुस्तिका भी तैयार करा लिया जाय, ताकि निरीक्षण के समय प्रमुख के अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया जा सके। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment