.

जिला सह समन्यवक परीक्षा परिणाम घोषित होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ प्रसन्न

आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अनीता साईलेस की अध्यक्षता में बैठक रविवार को मिशन कम्पाउण्ड में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनीता साइलेस ने जिला सह समन्यवक की परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बधाई दिया। कहाकि लगभग तीन माह से सह समन्यवक की परीक्षा का परिणाम लटका हुआ था लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी के सार्थक प्रयास से सह समन्वयक का परिणाम अन्ततः घोषित हो गया। जनपद के कुछ स्वार्थी लोग जिनका एबीआरसी में चयन नहीं हो रहा था। उन्होने जिला प्रशासन को गुमराह करने के लिए अनावश्यक रूप से प्रार्थना पत्र देकर पूरे एबीआरसी की विज्ञप्ति को निरस्त कराने में लग हुए थे। लेकिन अन्त में न्याय की जीत हुई है। जिससे जनपद के शिक्षकों में खुशी व्याप्त है। बैठक में राकेश मणि त्रिपाठी, मनोज कुमार त्रिपाठी, कमलेश यादव, अतुल यादव, नन्द लाल यादव, सूबेदार यादव, दिनेश पाण्डेय, अभिमन्यु यादव, शिखा मौर्या, कंचन मौर्या आदि उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment