.

मुबारकपुर : 1000 पौधे लगाने की शुरुआत,स्कूली बच्चों के साथ डीएम ने पौधा लगाया

आजमगढ़ 14 अगस्त 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल हुसैनाबाद, मुबारकपुर में स्कूली बच्चों के साथ 1000 पेड़ लगाने की शुरूआत आम का वृक्ष लगाकर किया। जिलाधिकारी ने समस्त नागरिकों से अपील किया कि 15 अगस्त को पेड़ अवश्य लगायें तथा स्वच्छता अपनायें एवं शौचालय निर्माण एवं उसका प्रयोग करें।
जिलाधिकारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन को स्वस्थ्य रखने में पेड़ों का बहुत महत्व है, इसलिए हम सबको इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए, जिससे कि जनपद में 15 अगस्त को वृहद स्तर पर पौधे लगाये जा सके। उन्होने वृक्ष के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि पेड़ का हमारे जीवन में उतना ही महत्व है जितना कि हमारे शरीर के लिए प्राण वायु की आवश्यकता होती है। उन्होने कहा कि वृक्ष धरा का गहना है इसे बचाये रखना है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद आजमगढ़ को 16,50,000 का लक्ष्य इस वर्ष लगाने को दिये हैं, जिसमें 13 लाख पेड़ 15 अगस्त को लगाये जाने हैं। इसी प्रकार नगर पालिका द्वारा 4000 पेड़ लगाये जा रहे हैं।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अल ज्यामतुल अशरफिया यूनिवर्सिटी, मुबारकपुर के मुख्य द्वार के पास पेड़ लगाकर अभियान की शुरूआत की तथा निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने मानक के अनुसार लक्ष्य पूरा करें। जिलाधिकारी ने सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के लैब कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक पूर्व सांसद संतोष सिंह, देवेन्द्र सिंह सहित बीएसए देवेन्द्र पाण्डेय एवं सम्भ्रान्त नागरिक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment