.

उपश्रमायुक्त आजमगढ़ मंडल ने स्कूल प्रांगण व ग्रामीणों संग किया पौधरोपण

आजमगढ़ 14 अगस्त 2018-- शिवा पब्लिक स्कूल चकवारा मेंहनगर के प्रांगण में उप श्रमायुक्त आजमगढ, मण्डल आजमगढ़ के द्वारा श्रम प्रवर्तन अधिकारी जयशंकर प्रसाद एवं विद्यालय के प्रबंधक मनोज पाण्डेय की उपस्थिति मे 100 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय सभागार में पर्यावरण संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप श्रमायुक्त रोशन लाल ने कहा कि उपस्थित शिक्षको एंव प्रबुद्व वर्ग से अपील की गयी कि पर्यावरण सरक्षण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाये ताकि पर्यावरण असतुलन से बचा जा सके। उप श्रमायुक्त रोशन लाल ने सभी उपस्थित लोगो से यह अपील भी किया कि जो पेड़ लगाये जा रहे है इन पेडो की सुरक्षा एंव देखभाल का दायित्व हम सभी का है।
इस अवसर पर ग्राम पलिया सोफीपुर में भी ब्रम्ह बाबा के स्थान पर ग्राम प्रधान गोरख राजभर की उपस्थिति में उप श्रमायुक्त के द्वारा 100 पौधो का वृक्षा रोपण किया गया। इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अनिल कुमार सिंह, सुशील, अवनीश सिंह, जगदीश पाण्डेय एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बालश्रम परियोजना पूर्व फील्ड आफिसर संजय पाण्डेय द्वारा किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment