आजमगढ़ 07 अगस्त 2018-- प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़, नितिन रमेश गोकर्ण जी द्वारा तहसील सदर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने तहसीलदार न्यायी कक्ष में धारा-34, 122बी की सबसे पुरानी फाइल निकलवाकर देखा, तथा उसमें 5 साल से पुराने केस में लाल निशान की स्टीक नही लगी थी। उन्होने तहसलीदार को निर्देशित करते हुए कहा कि रिकार्ड को सही करें तथा धारा-34, 122बी के केस जो 5 साल से पुराने हैं उसको जल्द से जल्द निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने ग्राम सभा हरजाना रजिस्टर की जांच की तथा उसमें पाया कि डिमाण्ड की वसूली सही तरीके से नही हो रही है। उन्होने तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि डिमाण्ड की वसूली जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्वादित उत्तराधिकार के केस की जांच की तथा निर्वादित उत्तराधिकार रजिस्टर को देखा तथा उन्होने कहा कि इस तहसील में जितने भी केस पेंडिंग हैं उसको जल्द से जल्द निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने आवास आवंटन रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा उसमें पट्टे से संबंधित रिकार्डों की जांच की तथा रजिस्टर में पाया कि पट्टेदारों का फोटो चस्पा नही है, जिसपर तहसीलदार को निर्देशित किया कि पट्टेदारों से मोबाइल पर सम्पर्क कर रजिस्टर पर फोटो चस्पा कराना सुनिश्चित करंे। उन्होने आय, जाति प्रमाण पत्र की पेंडिंग प्रकरणों को देखा तथा उन्होने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आय, जाति प्रमाण पत्रों के जो पेंडिंग प्रकरण हैं उन्हे जल्द से जल्द निस्तारित करें। उन्होने रिकार्ड रूम को देखा तथा इसी के साथ अभिलेखागार (भूलेख) को देखा जिसपर उन्होेने तहसीलदार को निर्देशित करते हुए हा कि रिकार्ड रूम में फाइलों के बांधे कपड़ों को बदलना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर प्रकाश चन्द, तहसीलदार हेमन्त कुमार गुप्ता सहित तहसील के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment