.

बैठक में भाजपा ने तय की बूथों को मजबूत करने की रणनीति

आजमगढ़ :: भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष विनय प्रकश गुप्त की अध्यक्षता मे नगर कार्यालय पर सेक्टर संयोजको ,सेक्टर प्रभारीयो और सेक्टर प्रवासियों के साथ बैठक हुइ । बैठक मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सदस्य विनोद राय उपस्थित रहे व संचालन नगर महामंत्री मृगांक शेखर सिन्हा ने किया ।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे केन्द्र सरकार व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के मन्त्र के साथ गरीबों दलितों , वंचितों ,किसानों, की आकांक्षाओं को पूरा करने का कार्य कर रहे है । हम सभी को बूथो को और मजबूत करने का कार्य करना है। प्रत्येक बूथ पर बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति का सत्यापन करना है। बूथ पर होने वाले कार्यक्रमों के प्रमुख बनाने का कार्य करना है।बूथो की बैठके नियमित हो यह सुनिश्चित करना।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष चण्डिका नन्दन सिंह, सन्तोष शिल्पकार, सुनील मिश्रा, पंकज मोदनवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, शफ़कत रिज़वी, आदर्श शुक्ला, धरमवीर चौहान, संजीवन राम ,अमन गर्ग,दीपक चतुर्वेदी,नवनीत गुप्ता, शंकर साव,विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी,श्री राम सोनकर आदि सभी सेक्टर संयोजक, प्रभारी व प्रवासी गण मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment