.

लालगंज::छापेमारी में मिली पालीथीन,दस हजार का लगा जुर्माना

लालगंज/आजमगढ़: नगर पंचायत कटघर लालगंज की एक संयुक्त टीम ने प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए तहसील परिसर के सामने किराना व मिष्ठान की कई दुकानों पर सघन छापेमारी की। जिसमें बन्ने किराना,बजरंग स्वीट्स,गुरु कृपा,विजय किराना,बाबा विश्वनाथ,शुभम स्वीट्स आदि समेत लगभग 25 दुकानों पर छापेमारी की गई। इसमें शुभम स्वीट पर ढाई किलो प्लास्टिक की थैली पकड़ी गई। जिस पर 10 हजार की जुमार्ना रसीद काटी गई। उसे जब्त कर लिया गया तथा हिदायत दी गई कि अगले दिन की छापेमारी में यदि किसी भी दुकान पर प्लास्टिक की थैली पकड़ी गई तो उनके विरूद्ध जुमार्ना व दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव,लिपिक अनूप श्रीवास्तव व सफाई नायक चंद्रमणि यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment