बिलरियागंज (आजमगढ़) :: स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बघैला निवासी संन्जु पुत्री हरिनाथ वर्मा उम्र लगभग (18) वर्ष ने परिवारिक कलह के चलते कमरा बंद कर सीलिंग पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही परिजनों ने आनन फानन में पंखे से उतार कर प्राइवेट हॉस्पिटल में पंहुचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों द्वारा बताया जाता है विगत लगभग (20) दिन पुर्व सास,ससुर,नन्द, भौजाई व भाईयों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें मृतका व उसकी बहनो ने मिलकर अपने सबसे छोटी भाभी को जमकर मारा पीटा था और मामले में पुलिस की 100 नंबर की गाड़ी आकर पंहुची थी और समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया था। वहीं मंगलवार की शाम को मृतका ने अपनी बहन से फोन पर बातचीत कि और उसके बाद बंद कमरे में छत के पंखे मे तार /रसी के सहारे फासी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर उसे पंखे से उतार कर प्राइवेट हॉस्पिटल ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतका के परिवार के लोगों ने इसकी सूचना एस ओ संजय कुमार को दे दी। एस ओ ने अपने दल बल के साथ शव कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर परिजनों द्वारा नही दी गई थी।
Blogger Comment
Facebook Comment