आजमगढ़। काँग्रेस पार्टी ने देवरिया के नारी संरक्षण गृह शोषण काण्ड के विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय पर जुलूस निकाल कर विरोध किया तथा दोषियों को फांसी की देने की मांग की है। जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने कहाकि प्रदेश सरकार नारी सुरक्षा में नाकाम है वरना देवरिया के नारी संरक्षण गृह की नाबालिग बच्चिों व महिलाओं के साथ यौन शोषण व उत्पीड़न की घटना नही होती। उन्होंने इसे अमानवीय घटना करार देते हुए कहाकि प्रकरण की उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से कराने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें फाँसी की सजा दिलाने की माँग की। जिलाध्यक्ष ने सरकार से सवाल पूछा कि देवरिया के नारी संरक्षण गृह का लाइसेंस 2017 में निरस्त हो चुका था तो वह क्यों चल रहा था उसे उसे सरकारी अनुदान आखिर क्यों दिया जा रहा था। इस मौके पर बेलाल अहमद एडवोकेट, त्रिभुवन दूबे, गुफरान अहमद, श्यामधारी राम, सुरेन्द्र सिंह, जय नरायण चौहान, डॉ. मालती मिश्र आरि अनेक काँग्रेस जन उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment