.

सरायमीर ::बारिश ने ढाया कहर, कच्ची दीवार गिरी,महिला की मौत

सरायमीर/ आजमगढ़ : थाना सरायमीर के ग्राम फत्तेपुर में मंगलवार की आधी रात के बाद मकान की कच्ची दीवार गिर जाने से गृहणी की मौत हो गयी । स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम कस्बा फत्तेपुर तहसील मार्टीनगंज की रहने वाली श्रीमती जीरा देवी पत्नी मोतीलाल 38वर्षीय की 7अगस्त की रात्रि मे लगभग 3 बजे मकान की कच्ची दीवार गिर जाने से मलबे में दब कर मौत हो गयी ,महिला के साथ मे सोये बच्चे बाल बाल बच गये।घटना के सम्बन्ध मे बताया जाता है हर दिन की तरह घटना की रात खाना खाकर घर के अन्दर अपने पुत्र अभिशेख 15,रवि 14 और रूबीना 12 वर्षीय के साथ घर के अन्दर मैला सोयी थी की बरसात चलते जर्जर मकान कीहुई कच्ची दीवार अचानक गिर गयी। आवाज पर पास पड़ोस के लोग दौड़े तो बच्चे तो ठीक ठाक निकाल लिए गयेपरन्तु मां जीरा देवी की मौत हो गयी। मृतिका के दो लड़के व दो लड़कियां बतायी जा रही है। मृतिका का पति रोजी रोटी के महाराष्ट्र के जलगांव मे रहता है बडा लड़का प्रीतम 18 वर्षीय दिल्ली: कमाने गया हुआ है। सूचना पर सरायमीर पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे मे लेकर जिले पर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।सूचना पाकर तहसीलदार मार्टीनगंज व लेखपाल भी पहुंचे। मृतका की परिवारिक स्थिति दयनीय बतायी जा रही है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment