आजमगढ़ :पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ रवि शंकर छवि द्वारा वांछित अभियुक्तों / अवैध शराब आदि के सम्बन्ध में चलाये जा रहें अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को प्रभारी चौकी बलरामपुर, उपनिरीक्षक सै0 हुसैन मुन्तजर मय हमराह के साथ चौकी क्षेत्र मुकदमा से सम्बंधित वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति आईटीआई कालेज बाईपास, आहोपट्टी आजमगढ़ की तरफ से अवैध गाजा लेकर बिक्री हेतु आने वाले है, जल्दी किया जाये तो उन्हे अवैध गाजे के साथ पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल कार्यवाही करते हुये प्रभारी चौकी बलरामपुर, उपनिरीक्षक सै0 हुसैन मुन्तजर मय हमराह के साथ बताये हुये स्थान पर पहुंचकर मौके से 2.5 किग्रा- 2.5 किग्रा अवैध गांजे के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त 1. धर्मेन्द्र पुत्र कन्हैया, निवासी-बद्दोपुर, थाना-कोतवाली, जनपद-आजमगढ़। 2. हरिकेश उर्फ जग्गू पुत्र रामनाथ, निवासी-बद्दोपुर, थाना-कोतवाली, जनपद-आजमगढ़। बरामदगी 1. 2.5 किग्रा-2.5 किग्रा अवैध गांजा(कुल 05 किग्रा अवैध गांजा) पंजीकृत अभियोग 1. मु.अ.स. 226/18 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना-कोतवाली,जनपद-आजमगढ़। 2. मु.अ.स. 227/18 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना-कोतवाली,जनपद-आजमगढ़। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम 1. प्रभारी चौकी बलरामपुर, उपनिरीक्षक सै0 हुसैन मुन्तजर मय हमराह।
Blogger Comment
Facebook Comment