आजमगढ़ : शुक्रवार को शिब्ली नेशनल कॉलेज के छात्र नेताओं द्वारा छात्र संघ चुनावों पर मिल रही खबरों को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। छात्र नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में जिलाधिकारी से मिल कर शीघ्र छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग भी की। छात्रों ने कहा की अभी हाल ही में समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना मिल रही है कि छात्रसंघ चुनाव को प्रतिबंधित किया जा रहा है , यहाँ तक कि कहा जा रहा हैं कि छात्रसंघ चुनाव को ज्यादा बढ़ावा ना दिया जाए और अपने स्तर से शांत किया जाए। इस बात को सुनते ही छात्रसंघ के नेताओ में एक आक्रोश पैदा हुआ जिसके बाद छात्र नेताओ ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया तथा यह मांग भी की यदि छात्र हितों का हनन हुआ तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। छात्रनेता सेराज अहमद ने कहा कि इस तरह की घटना बहुत निंदनीय है छात्रो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। छात्र नेता शारिक खान आज़मी ने कहा कि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव नही हुआ पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा। छात्र नेत्री विमला यादव ने कहा कि सरकार की दोहरी मानसिकता इस बात से जाहिर होती है कि उसने छात्रसंघ चुनाव को रद्द करने की बात कही है । इस अवसर पर मो० हेलाल (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष) ,बेलाल आज़मी (पूर्व छात्रसंघ महामंत्री), बेलाल नेहाल , सय्यद एहतेशाम, मो० शादिक, मो० अहमद, अबू हासिम, अबू हमज़ा, अभिषेक राय, समरप्रताप सिंह, शाहबाज़ अनवर, विवेक राय, शम्स तबरेज़, विशाल चंद, हरिकेश यादव, शौर्य सिंह कौशिक, मोइन खान , अंजल खान, अली दाउदी , अलीम रिज़वान, आदि छात्र नेता एवं छात्र उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment