आजमगढ़ :: शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने आज़मगढ़ में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ने का वचन दिया। यह बातें उन्होंने विश्वविद्यालय अभियान के प्रतिनिधिमंडल द्वारा विश्वविद्यालय संबंधी ज्ञापन सौंपने के उपरान्त कही। शिक्षक विधायक ने कहा कि आज़मगढ़ विश्वविद्यालय के सारे मानदण्ड पूरा करता है। यह आज़मगढ़ की बहुत पुरानी मांग है। मैंने पिछली सरकार में भी इस मुद्दे को विधान परिषद में उठाया था किन्तु अखिलेश सरकार ने जवाब दिया कि आज़मगढ़ में विवि का कोई औचित्य नहीं है। आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय यहाँ की जनता का हक़ है। मैं आश्वस्त करता हूँ कि मैं हर स्तर पर आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय की लड़ाई लड़ूंगा और सरकार को इसके लिये बाध्य करूँगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए विश्वविद्यालय अभियान के संरक्षक और दुर्गा जी पी0जी0 कालेज के पूर्व प्राचार्य डा0 वेद प्रकाश उपाध्याय ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यक्रम में ध्रुव कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन सौपते हुए विश्वविद्यालय की आवाज़ को मजबूत करने की अपील की। मा0शि0संघ के प्रदेशीय महामंत्री इंद्रासन सिंह, जिलाध्यक्ष वृजेश राय और महामंत्री विजय कुमार सिंह ने भी शिक्षक विधायक से विश्वविद्यालय के मुद्दे को विधान परिषद में उठाने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल में राकेश गांधी, डा0 प्रवेश सिंह, शिव बोधन उपाध्याय, डा0 सुजीत भूषण, प्रमोद सोनकर, अमित कुमार सिंह, बालमुकुंद सिंह, राजेंद्र सिंह, डा0 शिवानंद यादव, मनिंदर कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment