.

उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण में न हो लापरवाही: मण्डलायुक्त

आज़मगढ़ 28 जुलाई -- मण्डलायुक्त जगत राज ने कहा है कि उद्योग स्थापना बेरोजगारी उन्मूलन का सशक्त माध्यम है, इसलिए उद्योमियों के सामक्ष आ रही समस्याओं के निस्तारण में तत्परता दिखायी जाय, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। मण्डलायुक्त ने शनिवार को अपने कार्यालय सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मण्डल की तीनों जनपदों से आये उद्यमियों से उनकी समस्यायें सुन रहे थे। उन्होंने मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना (पीवाईएसवाई) में हुई प्रगति की समीक्षा के दौरान पाया कि इस योजना के तहत मण्डल में कुल 350 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, जिसमें जनपद आज़मगढ़ में 124, बलिया में 203 एवं मऊ में 23 आवेदन पत्र शामिल हैं। परन्तु किसी भी आवेदन पत्र का निस्तारण नहीं किया गया है। इसी प्रकार प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में भी प्राप्त कुल 302 आवेदन पत्रों का भी निस्तारण नहीं किया गया है। इस पर उन्होंने संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदन पत्रों पर शीघ्रता से कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि यदि लोनिंग आदि में बैंक स्तर से कोई समस्या आती है तो वस्तुस्थिति से अवगत करायें।
बैठक में मण्डलायुक्त को औद्योगिक आस्थान मऊ में स्वतन्त्री फीडर के लिए एक अलग से लाइन निर्माण की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता विद्युत ने बताया कि उक्त प्रकरण में प्रदेश के अवस्थपना एवं औद्योगित विकास आयुक्त के निर्देशानुसार कार्य की उपयोगिता एवं महत्ता से सम्बन्धित आख्या जिलाधिकारी मऊ के माध्यम से शासन को प्रेषित की जा चुकी है, धनराशि प्राप्त होने पर लाइन निर्माण का कार्य कराया जायेगा। इसी प्रकार औद्योगिक आस्थान आज़मगढ़ में विद्युत आपूर्ति की समस्या से अवगत कराते हुए उद्यमियों ने कहा कि आस्थान हेतु स्वतन्त्र फीडर के लिए पहले से धनराशि जमा हो चुकी है परन्तु अभी तक कामन फीडर के रूप में ही स्थापित है। इस पर मण्डलायुक्त जगत राज ने मुख्य अभियन्ता विद्युत निर्देश दिया कि व्यक्तिगत रूचि लेकर मामले का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाय। मण्डलायुक्त को जनपद मऊ के अद्यामियों द्वारा बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर मऊ की सड़क काफी खराब हो गयी है जिसके कारण आवागम काफी मुश्किल हो रहा है। इस पर मण्डलायुक्त ने औद्योगित विकास विभाग के सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया कि बरसात खत्म होते ही सड़कों की मरम्मत आदि का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। इसी प्रकार जनपद बलिया के अद्यामियों द्वारा अवगत कराया गया कि जर्जर तार होने के कारण औद्योगिक इकाईयाॅं प्रायः बन्द रहती हैं, बार-बार अग्रह किये जाने के बावजूद तार नहीं बदला जा रहा है। यह भी बताया गया कि बिना नोटिस जारी किये इकाईयों का कनेक्शन काट दिया जा रहा है। मण्डलायुक्त जगत राज ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि प्रकरण की गहन जाॅंच की जाय, यदि बिना बकाये के ही बिजली काट दी जा रही है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, मुख्य अभियनता विद्युत पंकज कुमार, आज़मगढ़ एवं मऊ उपायुक्त उद्योग क्रमशः अनुराग यादव व राजेश रोमन, उप श्रमायुक्त रोशन लाल, संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर वीपी सिंह, उद्यमी भरत कुमार ठरड, सुशील अग्रवाल, उदयभान जासवाल सहित अन्य सम्बन्धित मण्डल स्तरीय अधिकारी एवं तीनों जनपद के उद्यमीगण उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment