अपील :: तमसा किनारे वृक्ष लगा मनाएं परिवार सहित विशेष दिवस
आजमगढ़। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्ग निर्देशन में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा महा सफाई अभियान तृतीय चरण के अन्तर्गत तिरपनवां दिन भोला घाट तथा पंचपेड़वा घाट पर पौधरोपण किया गया। बारिश में भींगते हुए तमसा नदी के किनारे भोला घाट पर सौरभ सिंह ने 11 पौधों का पौधरोपण तथा तमसा आरती एवं मिष्ठान वितरण सभी तमसा परिवार के साथ मनाये। स्वंय सेवी संस्थाओं ने नगरवासियों से अपील किया है कि सभी लोग अपने परिवार के साथ आएं और अपना जन्मदिन तमसा के तट पर पौधारोपण कर मनाये। इस अवसर पर तमसा महा सफाई अभीयान के तृतीय चरण में प्रवीण सिंह,अरविन्द चित्रांश, शैलेश कुमार, जेपी सिंह,नित्यानन्द मिश्रा, विष्णु गुप्ता, आदि बहुत लोग तमसा के इस पौधरोपण अभियान में उपस्थित रहे। 26 जुलाई को 54 वां दिन भोला घाट पर पौधे लगाने का कार्य प्रात: 6.00 बजे से किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment