आजमगढ़ : भा0ज0पा0 सरकार पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करने का कुचक्र रच रही है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने कलेक्ट्री कचहरी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित राजभर समाज की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि जिन 17 पिछड़ी जातियों को समाजवादी पार्टी की सरकार ने अनुसूचित जाति का दर्जा दिया था उस प्रस्ताव को भाजपा सरकार ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया साथ ही पचासी प्रतिशत पिछड़े और दलित समाज का आरक्षण 49 प्रतिशत कर दिया है और 15 प्रतिशत लोग 51 प्रतिशत पद आरक्षित हो गये। श्री राजभर ने कहा कि भा0ज0पा0 सरकार में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बढ़ा है। अखिलेश यादव जी की सरकार में शुरू किये गये विकास के कार्यां पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री महज अपना शिलापट्ट लगा कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन तलाक जैसे मुद्दों को उठाकर भाजपा मॅहगाईए बेरोजगारीए अपराध और ठप पड़े विकास की तरफ से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर ने कहा कि भाजपा पिछड़ों और दलितों के हितों पर कुठारा घात कर रही है और मेहतकश पिछड़ों और दलितों को गुलामी की तरफ धकेलना चाहती है। श्री राजभर ने पिछड़ों को लामबंद होकर भाजपा सरकार के षड़यंत्र का पर्दाफास करने का आह्वान किया। विधान परिषद सदस्य रामजतन राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री झूठ और पाखण्ड का सहारा लेकर गुमराह कर रहे हैं। कालाधनए विदेशी धन वापस लानाए पन्द्रह लाख हर आदमी को देनाए दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी जैस लुभावने नारे देने वाले प्रधानमंत्री जी के सारे वायदे झूठे साबित हुए और जनता ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर असफल है।
इस अवसर पर स0पा0 जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, उपाध्यक्ष लालमनि राजभर, रणजीत राजभर, रामवृक्ष राजभर, हरि राजभर, मुकेश गोलू, आशा राजभर, राहुल, बंशराज राजभर, कमलेश राजभर, चन्द्रकेश राजभर, राजेन्द्र राजभर बृजभान राजभर आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment