.

बेहयों को कुछ ‘‘हया’’ आये,भारत रक्षा दल ने सड़क के गढ्ढों में बेहया का पौधा लगाया

 बदहाल है कालीनगंज से डी0ए0वी0 की सड़क,जिम्मेदारों ने मूंदी आँखें 

आज़मगढ़ : नगर क्षेत्र की एक सड़क जो कालीनगंज से डी0ए0वी0 कालेज की तरफ जाती है। विगत कई वर्षों से टूट-फूट फूटी हैं और उसमें बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं , इसकी मरम्मत के लिए कई बार पत्र-ज्ञापन दिया गया,परन्तु किसी जिम्मेदार व्यक्ति या संस्था के कान पर जूँ नही रेंगी । पत्र व ज्ञापन देकर आजिज आ चुके भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज उक्त खराब सड़क पर बेहया के पेड़ का पौधा रोपड़ किया। सड़क पर बेहया रोपड़ कर रहे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि तमाम जिम्मेदार लोगों को सूचना-पत्र दिये जाने का कोई मतलब नही है,सब जैसे बेशर्म से हो गये है, जनता परेशान है किसी से कोई मतलब नहीं,इन बेहयों को जगाने के लिए हमने आज बेहया पौध रोपड़ किया ताकि बेहयों को कुछ ‘‘हया’’ आ जाय और यह सड़क बन जाय। आज के बेहया रोपड़ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ‘गुड्डू’,सुनील वर्मा,दुर्गेश श्रीवास्तव,जावेद अन्सारी,सत्यदीप जायसवाल,दीपक जायसवाल,नसीम अहमद,नन्दू उपाध्याय,सूरज उपाध्याय,धीरजी श्रीवास्तव,रवि प्रसाद,अरूण सिंह,निथिश रंजन तिवारी,मो0 अफजल एवं नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल उपस्थित रहे है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment