आजमगढ़। जागो युवा सेवा संस्थान द्वारा हर बुधवार गन्दगी पर वार कार्यक्रम के क्रम में हाफिजपुर स्थित भगत सिंह पार्क व प्रतिमा की सफाई किया गया। 51वें बुधवार को शिब्ली कॉलेज के छात्र नेताओं के नेतृत्व में हजारों लीटर सड़े पानी को निकाला कर शहीद पार्क की सफाई किया गया। आशुतोष सिंह रजत ने कहा कि जागो सेवा संस्थान की इस मुहिम से जनपद के सभी युवाओ के साथ प्रबुद्ध वर्ग को जुड़ कर पूरे नगर को स्वच्छ बनाना सराहनीय है। नगर को स्वच्छ रखने के लिए जहां कही भी जेवाईएसएस को हम छात्रों की आवश्यकता होगी। हम शत प्रतिशत देकर इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे। सभी छात्रां ने जेवाईएसएस के संयोजक विनीत सिंह रीशू की जमकर तारिफ किया। अश्वनी सिंह ने कहा कि भगत सिंह के चौराहे पर कभी ना तो सफाई होती है और ना ही यहां कभी फौब्बारा चलता है। उपेक्षा के कारण चौराहे की रैलिंग टूटी है फिर भी किसी की नजर नही जाती है। अंत मे विनीत सिंह रिशु ने कहा कि जिला प्रशासन महापुरुषो की प्रतीमाओ की देख रेख नही कर पा रही है पूरी तरह से फेल है लेकिन हम युवाओ के अभियान नही रुकेगा। इस अवसर पर विनीत सिंह रिशु, आशुतोष सिंह रिशु, सौर्य सिंह, दया चौहान, अश्वनी सिंह, अमित चौहान, रमेश यादव, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment