मार्टिनगंज-आजमगढ़। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबरा में ग्राम प्रधान दिलीप यादव की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन कर उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा वंचितों को उसका लाभ दिलाने के लिए फार्म भरवा कर सम्मिट किया गया। विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में खुली बैठक कर ग्रामीणों को इससे अवगत कराना एवं योजनाओं से जो लोग वंचित हंै जैसे विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं पात्र व्यक्ति को पात्र गृहस्थी कार्ड अंतोदय कार्ड उनको उसका लाभ दिलाने के लिए जो भी जरूरी प्रक्रिया है उसे पूरा करके लाभ प्रदान करने का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत दुबरा में मंगलवार को खुली बैठक कर ग्राम प्रधान दिलीप यादव की अध्यक्षता में ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया और ज्यादा संख्या में जो वंचित थे उनको पात्र व्यक्ति वृद्धावस्था पेंशन के बारे में फार्म भरा कर लाभ जाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी संजय यादव द्वारा ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और वंचितों से अपील की गई कि जरूरी कागजात जमा करके उसका लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment