आजमगढ़। आगामी पर्वो को देखते हुए मंगलवार को आरपीएफ टीम व कोतवाली पुलिस ने शहर में रूट मार्च कर शांति की अपील किया। शहर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिहं ने बताया कि मार्च पुरानी को तवाली, चौक, तकिया, टेडिया मस्जिद, मुकेरीगंज, मातबरगंज, सिविल लाइन आदि क्षेत्र में निकाल कर शाति व्यवस्था की अपील किया गया। बातदे कि आगामी 28 जुलाई को श्रावण माह शुरू हो रहा है। पर्वो को सकुसल समपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वही अराजकत्तवों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिह ने बताया कि पर्वो में किसी ने खलल डालने की कोशिश भी की तो उसकी खैर नही, सख्त से सख्त कार्यवाई की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment