ठेकमा/आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व धड़पकड़ के तहत पुलिस ने मंगलवार को एक अभि युक्त को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। बरदह प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराह के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि तभी मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक संदिग्ध हाल मे खडा है। वो तत्काल ठेकमा बाजार मे स्थित हनुमान मन्दिर तिराहा -इरनी तिराहा पर पहुँचे तो एक व्यक्ति जो संदिग्ध दशा मे तिराहे के पास खड़ा था। पुलिस को देखकर तेज कदमो से भागने लगा। जिसे प्रभा री निरीक्षक मय हमराहीयान की मदद से तिराहे से कुछ कदम आगे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की जामातलाशी ली गयी तो उसके पैन्ट मे खुसा हुआ एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व दाहिने जेब मे एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर प्राप्त हुआ। पकडे गए व्यक्ति से नाम पता पुछने पर वह अपना नाम शुभम सिंह पुत्र गृहप्रवेश सिंह ग्राम नरवे थाना बरदह आजमगढ़ बताया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुअस0 144,18 धारा 3.25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उनि कमलाशंकर गिरि द्वारा की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment