आजमगढ़ 25 जुलाई 2018-- जिला विद्यालय निरीक्षक वीके शर्मा ने बताया है कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्थानीय निकाय द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों मे कक्षा 6-10 तक अध्ययनरत छात्र/छात्राओं में प्रत्येक कक्षा के 1 छात्र से (मेक इन इण्डिया, डिजिटल इण्डिया एवं स्वच्छ भारत अभियान) विषयान्तर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु विज्ञान माॅडल तैयार करने के क्रम में थीम/विवरण प्राप्त कर Inspireawards-dst.gov.in पर अपलोड कराने हेतु प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया था। अद्यतन आॅनलाइन नामांकन अत्यंत न्यून है तो खेदजनक है। उन्होने उपरोक्तानुसार प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्याें को पुनः निर्देशित किया है कि प्रत्येक कक्षा से एक छात्र/छात्रा का थीम/विवरण प्राप्त कर प्रत्येक दशा में 30 जुलाई 2018 तक अपलोड कराना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। किसी भी कृत कार्यवाही हेतु संबंधित विद्यालय प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक/संस्थाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment