आजमगढ़। बीएसएनएल के आल यूनियन एवं एसोसिएशन के आह्वान पर दूसरे दिन बुधवार को भी तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल सी-डॉट कैम्पस में जारी रहा। अभी यह क्रमिक भूख हड़ताल गुरूवार को भी जारी रहा। भूख हड़ताल पर बैठने वालों में रमाकांत यादव व धर्मेन्द्र सिंह रहे। बीएसएनएल ईयू के जिला सचिव आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि एसोसिएशन की मांगों में तीसरा वेतनमान संशोधन तुरन्त लागू किया जाय, बी. एस. एन. एल. को 4जी स्पेक्ट्रम दिया जाय, वास्तविक बेसिक पर पेंशन सहयोग लेने का नियम लागू किया जाय शामिल है। उक्त मांगों हमारी जायज है लेकिन सरकार हठवादी रवैये के कारण इसे पूरा नहीं कर रही है। केंद्र सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए उसे नैतिक मूल्यों की कोई परवाह नही रह गयी है। जिला सचिव एसएनईए अवनीश सिंह ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को नही मानती है, तो हमारा भूख हड़ताल लगातार तीन दिनों तक जारी रहेगा। सरकार बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम तुरन्त प्रदान करें ताकि उपभोक्ताओं को 4जी सेवा दिया जा सके। जिला सचिव एनएफटीई हरि दरश राय ने कहा कि तीसरा वेतन मान कि मांग जब तक मानी नहीं जायेगी तब तक कर्मचारी आन्दोलन करते रहेंगे। यदि सरकार हमारी मांगों को नही मानती है, प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगे भी लामबंद रहने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर राजा राम, धर्मेन्द्र सिहं, अरविन्द मौर्य, गुलाब राय, रामफेर राम, ओ. पी. सिंह, बी. एन. यादव, एस. के. सिंह, हीरा लाल, गौरव सिंह, प्रथमा नन्द सिंह, पंचानन्द राय, आर. के. यादव, महेश कुमार, प्रशान्त यादव, यशवन्त सोनकर, नीलम, राजपति देवी, किसमती देवी, तौफिक आलम, राजा राम, श्याम नारायण यादव, अशोक यादव, घन श्याम प्रजापति, शिव शंकर, सुबास श्रीवास्तव, एस. पी. पाण्डेय, अमरजीत यादव, अमरिश द्धिवेदी, चन्द्रसेन सिंह, यू. के. सिहं, संतोष सिंह, सुनील उपाध्याय, सुनील सिंह, नरेन्द्र प्रजापति, मदन लाल यादव, राम भुवाल, आर. पी. सोनकर, सुनील सिंह, बुजराज, हरि राम मौर्य, श्याम बचन, अब्दुल हन्नान, राम दरश भारती, छेदी लाल, पुन्नु लाल, जंगशेर सिंह, नन्द लाल यादव, सुनील चौहान, विवेक विश्वकर्मा, सुभाष सोनकर, अशोक यादव, दीपचन्द, निर्भय नारायण सिंह, अशोक तिवारी, मुन्नी लाल यादव, राम आशीष यादव, एस. पी. सिंह, वैष्णव सिंह, हरेन्द्र दूबे, सुधाकर पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment