आजमगढ़ 26 जुलाई 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्ग निर्देशन में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा तमसा महा सफाई अभियान तृतीय चरण के अन्तर्गत आज इसी दिन 26 जुलाई 1999 में भारत के वीर सैनिकों ने कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर जीत का परचम लहराया था, इस दौरान फौज भारतीय फौज ने तमाम मुश्किलों के बीच बहादुरी और जांबाजी के अनोखी मिसालें पेश की थी। इस अवसर पर चैवनवां दिन पंचपेड़वा घाट पर तमसा परिवार के लोग द्वारा कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को शत्-शत् नमन करते हुए उनके याद में फलदार पौधों का पौधरोपण कर सच्ची श्रद्धांजली दी गयी। स्वंय सेवी संस्थाओं ने नगरवासियों से अपील किया है कि सभी लोग अपने परिवार के साथ आएं और अपना जन्मदिन तमसा के तट पर पौधारोपण कर मनाये। इस अवसर पर तमसा महा सफाई अभियान के तृतीय चरण में पूर्वांचल विकास आन्दोलन के संयोजक प्रवीण सिंह, राष्ट्रीय कला संस्थान के अरविन्द चित्रांश, शैलेश कुमार, जेपी सिंह, शिवानी प्रिंटर्स के नित्यानन्द मिश्रा, यूनियन बैंक से विष्णु गुप्ता, विश्व हिन्दु महा संघ के प्रभारी नन्द कुमार बरनवाल, मनीष, शाहिद तथा इनरव्हील क्लब की डाॅ0 अल्का सिंह तथा सफाई संघ के सीपी यादव, गुलाब चैरसिया उपस्थित रहे। कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को पचपनवां दिन भोला घाट तथा पंचपेड़वा घाट के मध्य पौधे लगाने का कार्य प्रातः 6.00 बजे से किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment