योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए ग्राम प्रधान का सहयोग होना चाहिए- मंडलायुक्त आजमगढ़ 26 जुलाई 2018-- स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (2018) के अन्तर्गत स्वच्छता, वृक्षारोपण एवं पवित्र तमसा विषय पर कोटवा में सांसद लालगंज श्रीमती नीलम सोनकरकी अध्यक्षता में दो दिवसीय गोष्ठी सम्पन्न हुई। गोष्ठी में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान को सम्बोधित करते हुए सांसद श्रीमती नीलम सोनकर ने कहा कि स्वच्छता एक सोच है तथा हर परिवार की जिम्मेदारी है कि हम अपने घर में शौचालय का निर्माण करें तथा ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है कि गांव में सफाई करायें एवं नालियों का निर्माण करायें तथा गांव स्तर पर पालीथीन के प्रयोग से होने वाली बीमारियों एवं समस्याओं के बारे में जनता को बतायें। उक्त अवसर पर आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ जगत राज ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए ग्राम प्रधान का सहयोग होना चाहिए, बिना ग्राम प्रधान के सहयोग के ये योजनायें सफलता पूर्वक लागू करने में कठिनाइयां पैदा होती है। आयुक्त ने सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रमुख लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि गांवों मे सफाई अभियान प्रारम्भ करें। उन्होने कहा कि सफाई अभियान के साथ-साथ पेड़ लगायें, वंचितों का योजनाओं में नामांकन कराके, प्लास्टिक के प्रयोग को रोकें, एवं शौचालय निर्माण करें, तथा इसे एक जन जागरूकता के अभियान के तौर पर लागू करें। सभी गांवों में प्रधान निगरानी समिति बनायें, प्रभात फेरी निकालें एवं शपथ पत्र भरकर सभी गांव वासियों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करें। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि 01 अगस्त से सभी गांवों में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत खुली बैठक कर 8 योजनाओं के लिए पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने तथा जो अपात्र हैं उन्हें बाहर कर, यह सूची त्रुटि रहित बनानी है तथा गांवों में सफाई का महा अभियान चलायें, यह कार्य बिना ग्राम प्रधान के सहयोग के सम्भव नही है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह महान पुरूषों की धरती है, इसलिए हमें संकल्प लेना है कि हम इसे साफ सुथरा रखेंगे। जिलाधिकारी ने तमसा महा सफाई अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे-ऐसे लोगों का सहयोग मिला, उनकी महानता रही कि वे इस पुनित कार्य में लगे हैं। जिलाधिकारी ने गांव स्तर पर प्रभात फेरी, रैली, क्वीज प्रतियोगिता सहित स्वच्छता पर कार्यक्रम कराने के निर्देश दिये तथा उन्होने कहा कि अगस्त में भारत सरकार से टीम आयेगी जो गांव-गांव जाकर स्वच्छता एवं लाभार्थियों की सूची का स्थलीय निरीक्षण करेगी। उक्त अवसर पर डीसी एनआरएलएम वीके मोहन द्वारा प्लास्टिक के प्रयोग न करने तथा कपड़े की थैली का प्रयोग एवं उसको बनाने के लिए विस्तार पूर्वक बताया गया। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती शीला श्रीवास्तव, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी मनरेगा वीवी सिंह, डीपीआरओ आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, पीडी दुर्गादत्त शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं संचालन गुलाब चन्द सोनकर जिला समन्वय द्वारा किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment