.

आजमगढ़ मंडल के 237 अधिकारियों कर्मचारियों की ई-आफिस की ट्रेनिंग पूरी

आजमगढ़ : दिनांकं 23 से 26 जुलाई तक चलने वाले ई आफिस प्राशिक्षण के आखिरी दिन गुरुवार को मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने राजकीय पालिटेक्निक मे अधिकारियों को कम्प्यूटर पर प्रैक्टिकल कर के फाईल मैनेजमेण्ट सिस्टम के अन्तर्गत सरकारी कार्यालयों में आने वाले पत्राचार /प्राप्तियों को डायरीकृत करना, पत्रों को कंप्यूटर से दूसरे कर्मचारियों को भेजना, किसी पत्र के सापेक्ष ड्राफ्टिंग करना,पत्रों को ईलेकट्रानिक पत्रावली मे रखना आदि कार्यों की जानकारी दी । अधिकारियों कर्मचारियों को कंप्यूटर पर इलेक्ट्रानिक पत्रावली बना कर दिखाया गया तथा पत्रावली पर नोटिंग तथा आलेख बनाकर कंप्यूटर पर दिखाया गया, एक बार पत्रावली पर फाईनल नोटिंग होने के बाद से बदला नहीं जा सकेगा। अधिकारियों / को डिजिटल हस्ताक्षर करने होंगे। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वयं कंप्यूटर पर लॉग इन करके पत्रों को भेजना एवं इलेक्ट्रॉनिक फाइल बनाना सीखा ! अंततोगत्वा उन्हे कागज रहित कार्यालय के संबंध में संपूर्ण ट्रेनिंग दी गई। मास्टर ट्रेनर राकेश सिहंने बताया इस प्रणाली में संगठन की पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही के साथ-साथ एक कागज रहित कार्यालय की अवधारणा निहित है। कम्पूटरीकृत फाईल ट्रैकिगं सिस्टम, उपयोगकर्ता को इन पत्रों और पत्रावलियों को सेकन्डों मे ट्रैक करने में सक्षम बनाता है मास्टट ट्रेनर समीउल्लाह अन्सारी नेभी प्रशिक्षणदिया।। आज ई आफिस ट्रेनिगं के आखिरी दिन अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई,उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, वन संरक्षक आजमगढ़,क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड, उप निदेशक कृषि रक्षा, उपमहानिरीक्षक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, सहायक निबंधक चिटफंड, संयुक्त आयुक्त व्यापार कर, उपनिदेशक भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण ,भूगर्भ जल विभाग ,सहायक आयुक्त औषधि, सहायक आयुक्त खाद,- आदि मण्डलीय विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को ट्रेनिगं दी गई ।इस अवसर पर अपर जिला अर्थ संख्याअधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंह यादव उपास्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment