.

छात्र सेना ने रिजल्ट अभी तक जारी न करने पर सीएम को भेजा ज्ञापन

आजमगढ़:: वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कई महाविद्यालयो के छात्रों का रिजल्ट अभी तक जारी न किये जाने पर उनको आगे की क्लास में दाखिला लेने में परेशानी हो रही है। छात्रों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को छात्र सेना ने उप जिलाधिकारी सदर से मिलकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा और जल्द से जल्द छात्रों का रिजल्ट जारी किये जाने की मांग किया।
छात्र सेना के राजनरायन यादव ने कहाकि पूर्वांचल विश्व विद्यालय ने एक माह पूर्व ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। लेकिन अभी भी हजारों छात्र ऐसे है जिनका परीक्षा परिणाम घोषित नही किया गया है। जिससे उनको आगे की कक्षा में दाखिला लेने में समस्या खडी हो गई है। अपने परीक्षा परिणाम के लिए छात्र इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने पत्रक के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग किया कि छात्रों का रूका हुआ परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाये जिससे कि वह आगे की कक्षा में प्रवेश ले सके। अन्यथा छात्र सेना आंदोलन करने के लिए बाघ्य होंगी। ज्ञापन सौपने वालों में शर्मानंद कूमार, धनंजय यादव, विशाल राजभर, प्रशांत श्रीवास्तव, सत्येन्द्र कुमार आदि मौजूद थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment