आजमगढ़ :: अभया महिला सेवा संस्थान की टीम ने सठियाँव प्राथमिक विद्यालय प्रथम का दौरा कर ग्रामीण बच्चों को मिलने वाली शिक्षा व्यवस्था का ब्यौरा लिया ।विद्यालय की गुणवत्ता देखते हुए संस्था ने विद्यालय को गोद लेने का निर्णय लिया और जो सुविधा सरकार नहीं दे रही है उसे पूरा करने की हरसंभव कोशिश करने का संकल्प लेते हुए आगामी छः तारीख को प्रत्येक बच्चे को पाँच कॉपी ,पेन्सिल, रबर देने की घोषणा की। अभया संस्थान सरकार से किसी तरह का अनुदान नहीं लेती है,यह संस्था जन सहयोग से जन कार्य करती है। इस अवसर पर संस्था सचिव अनामिका सिंह पालिवाल, अध्यक्ष डॉक्टर सोनी पाण्डेय, गंगा मिश्रा, अलका श्रीवास्तव, संध्या राय,डॉक्टर इन्दू,पूनम कंचन,अर्चना,सरिता ,अंजू आदि उपस्थित रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment