आज़मगढ़:: जिले में आवासीय विश्वविद्यालय के मुद्दे पर एकमत हो चुके जनमानस की भावनाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनपद आगमन से पूर्व ही अवगत कराया जायेगा। इसके लिये विश्वविद्यालय अभियान के द्वारा भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासन से अपील की जा रही है साथ ही अपनी आवाज पीएम तक पंहुचाने की कवायद भी शुरू हो रही है। रैदोपुर में आयोजित विश्वविद्यालय अभियान की बैठक में संयोजक डा0 सुजीत भूषण ने इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। बैठक में प्रधानमंत्री के जनपद आगमन को देखते हुए अगले 10 दिनों तक सघन विश्वविद्यालय अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। जिला संयोजक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इस दौरान पदयात्रा, प्रदर्शन, कैंडल मार्च, ज्ञापन देने जैसे कार्यक्रमों को तय किया गया है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा0 प्रवेश सिंह ने जनपदवासियों से विश्वविद्यालय के मुद्दे पर एकमत और एकजुट होने की अपील की। जिला महिला संयोजक अनिता द्विवेदी ने कहा कि अपनी ढपली अपना राग अलापने से विश्वविद्यालय की मांग कमजोर होगी इसलिये कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हों। नगर संयोजक राकेश गांधी ने कहा कि इसी क्रम में बुद्धवार को जिलाधिकारी महोदय को 11 बजे ज्ञापन सौंपा जायेगा। बैठक में मनिंदर सिंह, बालमुकुंद सिंह, डा0 शिवानंद यादव, प्रमोद सोनकर, शिवबोधन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment