आजमगढ़ :: मंगलवार को एसीसीआई कंप्यूटर व जागो युवा संस्थान की टीम के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन शहर के बलरामपुर में किया गया। जिसमें एसीसीआई कंप्यूटर संस्था के प्रबंधक की अगुवाई में जागो युवा सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं समेत लगभग दो दर्जन लोगों ने रक्त दान किया। इस दौरान लोगों ने रक्तदान मंडल के जरिये आम लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक भी किया। संस्था के प्रबंधक ने बताया कि ऐसा आयोजन हम हमेशा करते रहेंगे। इस कार्यक्रम में जागो युवा टीम ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया और अभी छात्र छात्राओं ने हर्षित मन से रक्तदान किया।
इस अवसर पर सीता राम निषाद, विनीत सिंह रिशु, सौर्य सिंह , ऋषभ राय पवन सिंह, अश्वनी सिंह, श्यामू निसाद, सूरज, सूरज चौहान, अरविंद तिवारी, अजित गुप्ता चंदन भारती , गौतम , प्रमोद , आदर्श आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment