.

अजमतगढ़: कस्तूरबा विद्यालय का एसडीएम ने किया निरीक्षण,लेट होने पर फटकारा

सगड़ी: आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अजमतगढ़ कस्तूरबा विद्यालय का गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण किया और देर से पहुंचे अध्यापकों को फटकार लगाई और साफ सफाई के दिशा निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव के निरीक्षण में 100 बच्चों के सापेक्ष 84 बच्चे उपस्थिति रहे। उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया और देर से पहुंची 2 अध्यापिका सरोज मौर्य और संगीता कुमारी को फटकार लगाई और सही समय से आने की हिदायत दी। बच्चों के लिए क्लास में डेस्क और बेंच की व्यवस्था करने के लिए बताया व साथ ही आवासीय हाल में बच्चों के सामान रखने के लिए अलमारी आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया। बच्चों को साबुन,शैंपू तेल,मंजन दिया जाता है या बच्चों के पास उपलब्ध है पूछने पर किसी भी बच्चे ने इसकी शिकायत नहीं की। बच्चों को मैन्यू के हिसाब से खाना,नाश्ता का भी निरीक्षण किया तथा साफ.सफाई को और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया। कस्तूरबा विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिमा,माधुरी,गीता सिंह, साधना सिंह उपस्थित रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment