परिवार वालों ने पुलिस को लौटाया,पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार सगड़ी: आजमगढ़ :: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम नथ्थूपुर में अधेड़ व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गई । जिससे परिवार में मातम पसर गया। सूचना पर मौके पर पहुंची जीयनपुर पुलिस को परिवार वालों ने वापस लौटा दिया पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। मृतक कोदई चौहान 55 पुत्र घुरा चौहान बुधवार की शाम को अपने खेत में गया हुआ था कि उसे सांप ने डस लिया जिस पर कोदई चौहान को शक हुआ कि बिच्छू ने डंक मारा है जिस पर पास के गांव में एक महिला के पास झाड़ फूंक करवाने हेतु साइकिल से गया जहां पर पैर का बंधन खुलते ही झाड़.फूंक के दौरान बेहोश हो गया। महिला ने परिवार वालों को सूचना दी परिवार के लोग गाड़ी से मौके पर पंहुचे और इलाज हेतु दोहरीघाट ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिस के उपरांत परिवार के द्वारा देवी स्थान खुरहट बाजार ले गए वहां से भी लाभ ना मिलने पर रात्रि में ही सिधारी पर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची जीयनपुर पुलिस को परिवार वालों के द्वारा वापस लौटा दिया गया और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। कोदई चौहान के 1 पुत्र और 3 पुत्रियां हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment