आजमगढ़। महाजी देवारा सगड़ी के नाविकों द्वारा जिला मुख्यालय के मेहतापार्क में चलाये जा रहे अनिश्चित कालीन धरना कार्यक्रम के चौथे दिन प्रशासन की बुद्धि शुद्धि हेतु हवन पूजन किया गया। हिन्द सेवा दल निषाद सेना के अध्यक्ष राम किशुन निषाद ने कहाकि गरीब नाविकों की माँगों पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है धरना रत नाविकों की हालचाल पूछने अभी तक प्रशासन का कोई अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा । श्री निषाद ने आगे कहाकि प्रदेश के पिछड़े गरीबों लोगों भाजपा की सरकार बनाने में योगदान कर उम्मीद की थी। यह सरकार गरीब पिछड़े वर्ग से आने वाले निषाद माझी जाति के नाविकों का दुख दर्द समझने वाली संवदेन शील सरकार उनके हितों की रक्षा करेगी परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार नाविकों के हितरक्षण के लिए अपनी आंख काम बंद किये हुए है। देश व प्रदेश की जनता 2019 के आम चुनाव में सबक सिखायेगी। सरकार व प्रशासन की संवेदनहीनता का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर जितई निषाद, जमुना निषाद, रामबचन निषाद, दूधनाथ निषाद, नरायण निषाद, फूलचन्द्र निषाद, रोहित निषाद, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालसा निषाद ने किया तथा संचालन रामनाथ निषाद ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment