रानी की सराय:: आजमगढ़ :: क्षेत्र के सोनवारा गांव में बुधवार को घर के सामने बंधी भैंस खोल तस्कर उठा ले गये। जानकारी होने पर ग्रामीणो ने पीछा किया,तो तस्कर पथराव कर भाग निकले। आक्रोशित लोगों ने संख्या मेंसुबह थाने पहुच कर विरोध जताया और कार्यवाही की मांग की। रानी की सराय थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है। आये दिन घर के बाहर बंधे पशुओं को खोल ले जा रहे हैं। सोनवारा गांव निवासी चंद्रबली चौधरी का घर सडक मार्ग पर है। चार दिन पूर्व तस्कर रात में बंधी भैस खोल ले गये थे। इसी रात गांव के बाहरी छोर पर घर के बाहर से ही रामजतन की भैस भी खोल ले गये। बुधवार की रात में पीकप सवार चंद्रबली के घर के बाहर बंधी भैस को भी पिकअप में लाद लिये। आहट पाकर परिजन जग गये और चिल्लाने लगे। ग्रामीणों को आता देख तस्कर वाहन से पत्थर मारते हुए भाग निकले। इधर आये दिन से हो रही घटना से परेशान ग्रामीण दर्जन भर की संख्या में थाने पर पहुंच गये और विरोध जताते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने कार्रवाही का आश्वासन दे कर वापस कर दिया। एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के चकसेठवल गांव में रात में आधा दर्जन पशु तस्करों में एक को पकड ग्रामीणो ने पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जबकि अन्य भाग निकले थे।
Blogger Comment
Facebook Comment