समौधी मार्ग पर लगा कूडे का ढेर,दुर्गधं से लोगो का हुआ जीना मुहाल अमिलो/आजमगढ़। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार स्वच्छ भारत मिशन का सपना देख रही है। वही जनपद के डेढ़ लाख आबादी वाले मुस्लिम एंव बुनकर बाहुल्य कस्बा मुबारकपुर जबकि जनपद की दो नगर पालिकाओं में एक स्थान मुबारकपुर है जहां की कुल जनसंख्या लगभग डेढ़ लाख है और मतदाताओं कि संख्या लगभ ग 74 हजार है। पालिका में स्थायी सफाई कर्मचारियों की संख्या 23 है। संविदा सफाई कर्मचारी 150 तथा ठेका व्यवस्थित सफाई कर्मियों की संख्या 47 है कुल 220 सफाई कर्मियों की तैनाती है। उसके बावजूद नगरपालिका प्रशासन सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को चूर चूर करने में तनिक भी पीछे नही है। जानकारी के अनुसार स्थानीय कस्बे के मुहल्ला पूरा रानी पुलिस चौकी से समौधी रोड पर स्थित मदरसा यतीमखाना व जोहरा गर्ल्स कॉलेज संचालित है जहां सैकड़ों छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्ति के लिए आती है। उक्त शिक्षण संस्थान के समीप सदा कूड़े अम्बार लगा रहता है जिसकी भयंकर दुर्गन्ध से आस पास के लोगों का जीवन नरकीय हो गया है। जबकि पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अंसारी का भी उस रास्ते से होकर आए दिन आना जाना रहता है। बतादें कि अधिशासी अधिकारी राजपति अविचल का मुख्यालय से पालिका जाने का मुख्य रास्ता भी यही है उसके बावजूद पालिका प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है। क्षेत्र वासी जमील अहमद,मुहम्मद अशरफ आदि लोगों ने बताया कि कई बार सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया जाचुका है किन्तु कोई सुनवाई नही हो रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment