पवई/आजमगढ़:: पंवई थाना के सुम्हाडीह पेट्रोल पम्प के पास बुधवार की दोपहर में ट्रैक्टर से दब कर एक रिटायर्ड तहसीलदार की मौत हो गई जबकि उनका पुत्र बाल बाल बच गया। सचूना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और चालक के फरार पाए जाने पर वाहन को कब्जे में ले लिया । जानकरी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार खानपुर गांव निवासी मृतक कैलाश राम 67 पुत्र बेकरू राम बुधवार को अपने पुत्र प्रमोद के साथ बाइक से पवई की तरफ गये थे किसी कार्य से कार्य होने के बाद पुत्र वापस घर जा रहे थे कि जैसे ही सुम्हाडीह गांव के बगल पवई माहुल रोड पर पेट्रोल पम्प के पास पहुचे थे की सामने से एक बोलेरो आ रही थी जिसके साइड शीशा से मृतक के बाइक में टक्कर लग गई और बाइक फिसलकर गिर गई। गिरने पर मृतक सड़क पर गिर गया बाइक सड़क की पटरी पर चली गई। जब तक लोग उठाते इतने में पीछे से ईंट लदा तेज गति से ट्रेक्टर आ गया और उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गया। लोगो दौड़ते देख ट्रेक्टर ड्राइवर वाहन छोड़ भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेक्टर और मृतक के शव को थाने ले आई। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा । मृतक सीतापुर जिले से तहसीलदार पद से रिटायर हुए थे। इनके चार लड़के,दो लड़की हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment