.

निजी विश्वविद्यालय स्थापना का प्रस्ताव देना जनांदोलन को कमजोर करना और संकीर्ण मानसिकता है

आजमगढ़::  जिले  वर्षों से उठ रही आवासीय विश्विद्यालय स्थापना  की मांगो के बीच पिछले दिनों यह खबर आयी की जनपद के एक विद्यालय प्रबंधन  उत्तर प्रदेश सरकार को आज़मगढ़ में निजी विश्वविद्यालय खोलने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे आक्रोशित विश्ह्विद्यालय अभियान से जुड़े लोगों ने कहा की निजी विश्वविद्यालय शोषण और धन उगाही का अनियंत्रित साधन होता है इससे जनपद के बहुतायत मध्यम वर्ग का कोई भला नहीं होने वाला है। अपनी बात रखते हुए आवासीय विश्विद्यालय की मांग को ले कर चले डॉ सुजीत भूषण ने प्रकाश डाला की निजी विश्वविद्यालय प्राइवेट महाविद्यालयों की तरह से है लेकिन यह भी मान्यता देने वाले विश्वविद्यालय के अधीन रहकर कार्य करते हैं। निजी विश्वविद्यालय पर पूरी तरह से उसके संस्थापक का नियंत्रण होता है। विश्वविद्यालय में नियुक्तियों से लेकर पाठ्यक्रम व शुल्क तक उसी के द्वारा तय किये जाते हैं। इसके विपरीत राजकीय आवासीय विश्वविद्यालय सरकार के अधीन रहकर कार्य करता है जो आम जन के हितों को पूरा करता है।
कहा गया की विश्वविद्यालय अभियान को इसके स्वरूप से ज्यादा इसका प्रस्ताव भेजने के समय पर एतराज है। जब प्रदेश सरकार के ऊपर आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर दबाव बनाया जा रहा है ऐसे में निजी विश्वविद्यालय की मांग करना अभियान को कमजोर करने वाला कदम है। शासन में निजी विश्वविद्यालय का प्रस्ताव अवसरवादी सोच के चलते भेजा गया है। ऐसे समय पर जबकि जनपद का प्रत्येक वर्ग प्रदेश सरकार से एक आवसीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आंदोलित है और प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर दबाव महसूस कर रही है। ऐसे मौके पर निजी विश्वविद्यालय प्रस्ताव भेजना मौके का लाभ उठाने और संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है। जहां पूरा जनपद एक समृद्ध और सभी पाठ्यक्रमों से युक्त एक आवासीय विश्वविद्यालय की मांग कर रहा है वहीं एक व्यक्ति के द्वारा सिर्फ अपने लाभ को ध्यान में रखकर यह प्रस्ताव भेजा गया।
जनपद में विश्वविद्यालय की मांग के चलते एक ओर तो इस तरह के निजी विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को सरकार द्वारा आसानी से अनापत्ति और स्वीकृति दे दी जायेगी दूसरे निजी विश्वविद्यालय देने के बाद सरकार पर दबाव कम हो जायेगा। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment