आजमगढ़ :: पिछले 24 घंटों में जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में 02 युवकों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाने क्षेत्र भीलमपुर छपरा गांव के पास रविवार को सुबह पिकअप वाहन की चपेट में आने से 26 वर्षीय साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृत युवक परिवार का एकलौता चिराग था। इस दौरान घटना से आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ चक्का जाम की तैयारी कर रहे थे लेकिन पुलिस के समय से पहुंच जाने पर मामला संभल गया । वहीं दूसरी घटना में बीती रात रानी की सराय थाना क्षेत्र के शाह गांव स्थित पुल पर बोलेरो से कुचल कर 28 वर्षीय साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। अतरौलिया थाने के भीलमपुर छपरा गांव निवासी सुनील कुमार राम पुत्र स्व.हरिश्चंद्र रविवार सुबह साइकिल से बूढ़नपुर बाजार जा रहा था। गांव से मुख्य सड़क पर आते ही वह पिकअप वाहन की चपेट में आ गया। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल होने पर उसे रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया,जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर गांव में पहुंचे। इस बीच आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ चक्का जाम करने की तैयारी में जुट गए। सूचना मिलते ही तत्काल अतरौलिया थाने की पुलिस के साथ ही एसडीएम बूढ़नपुर इंद्रभान तिवारी मौके पर पहुंच गए। परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक के पिता पहले ही मौत हो चुकी है और एक साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। मृत सुनील परिवार का इकलौता पुत्र था। वहीँ रानी की सराय क्षेत्र के शाहपुल पर शनिवार की रात में बोलेरो से कुचल कर साइकिल सवार की मौत हो गयी। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत भाग निकला। जानकारी के अनुसार रानी की सराय थाने के शाहखजुरा गाँव निवासी 28 वर्षीय रोशन राजभर पुत्र प्रसिद्वी राजभर साइकिल से शनिवार की रात लगभग 10 बजे शाहपुल से घर की ओर जा रहा था। आगे जा रहे रिक्शा ट्राली से टकरा कर गिर गया। इसी बीच जिला मुख्यालय की ओर से जा रही बोलेरो से कुचल दिया,जिससे अचेत हो गया। इस दौरान बाइक सवार भी कुचलते हुए निकल गये। ग्रामीण अचेतावस्था में उसे प्राइेवट अस्पताल ले गये, जहा दम तोड दिये। सूचना पा कर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को शव घर पहुचने पर कोहराम मच गया।मृतक तीन भाइयो में दूसरे नम्बर पर था। उसका विवाह हो चुका था।
Blogger Comment
Facebook Comment