.

अम्बारी:: सामाजिक चेतना के प्रतीक स्व. रामनरेश यादव का सादगी पूर्वक मना जन्म दिन

अम्बारी :आज़मगढ़: अम्बारी स्थित आरोग्य निकेतन पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव का जन्मदिन रविवार को प्रधान डॉ सुभाष यादव की अध्यक्षता में मनाया गया । इस दौरान लोगो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की ।
अम्बारी प्रधान डॉ सुभाष यादव ने कहा कि 1 जुलाई 1928 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गांव आंधीपुर (अम्बारी) में एक साधारण किसान परिवार में हुआ। आपका बचपन खेत-खलिहानों से होकर गुजरा। आपकी माता श्रीमती भागवन्ती देवी जी धार्मिक गृहिणी थीं ,और पिता गया प्रसाद जी महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और डॉ॰ राममनोहर लोहिया के अनुयायी थे। आपके पिताजी प्राइमरी पाठशाला में अध्यापक थे तथा सादगी और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे। श्री यादव को देशभक्ति, ईमानदारी और सादगी की शिक्षा पिताश्री से विरासत में मिली है। आपका भारतीय राजनीति में विशिष्ट स्थान है। आप कर्मयोगी और जनप्रिय नेता रहे । स्वदेशी एवं स्वावलंबन आपके जीवन का आदर्श है। आपके बहुमुखी कृतित्व एवं व्यक्तित्व के कारण आप बाबूजी के नाम से जाने जाते थे । वही प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने कहा कि अपनी ईमानदारी और सादगी के बल पर बाबू जी ने देश एवं प्रदेश में जनप्रिय नेता के रूप में उभर कर गरीब पिछडो के सामाजिक चेतना के प्रतीक के रूप में जाने जाते है । उन्ही की देन है कि अम्बारी क्षेत्र शिक्षा नगरी के रूप में प्रचलित है । इस अवसर पर राम धनी यादव ,अम्बिका यादव, दिलीप पाण्डेय ,अभिषेक पाण्डेय ,प्रदीप पाण्डेय ,रामबाबू , कक्षयादव , बिक्रम , विवेक यादव आदि लोग रहे । संचालन राजेश यादव ने किया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment