आजमगढ़:: बरदह थाना क्षेत्र के नरवे गांव में शनिवार के दिन पंचायत के दौरान हुई अधेड़ की हत्या के मामले में दूसरे दिन बरदह पुलिस को एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है मामले दो की गिरफ्तारी अभी भी शेष बची हुई है। वैसे सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। थाना प्रभारी ज्ञान चंद शुक्ला के अनुसार रविवार के दिन में आठ बजे मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के महुजा मोड़ से एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। जिसके साथ हत्या में प्रयोग फावड़ा व लोहे की रॉड भी बरामद किया गया है। दो की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है जल्द उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। शांति व्यवस्था को देखते हुए गांव में एक दरोगा और आठ कांस्टेबल तैनात किये गए हैं। शनिवार के दिन पंचायत के दौरान हुई हत्या में शिरवल बिन्द 55 पुत्र निहोरी बिन्द के मामले में बड़े भाई बीरबल बिंद ने गांव के 3 लोगों के खिलाफ नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें मंतलाल राजभर पुत्र राम लखन राजभर, पारस राजभर पुत्र संतलाल राजभर, चतुरी राजभर पुत्र शिवचरन राजभर शामिल हैं। रविवार की सुबह आठ बजे क्षेत्र के महुजा मोड़ पर कही भागने की फिराक में एक आरोपी चतुरी राजभर पुत्र शिवचरन राजभर मुखबिर की सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और जब थाने पर लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो हत्या में प्रयुक्त फावड़ा व लोहे रॉड भी गांव से ही बरामद कराया। थाना प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा गया और दो की गिरफ्तारी शेष बची हुई हैं जो घर छोड़कर फरार हैं , जल्द उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में कोई तनाव नही हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment