आजमगढ़। आयाम साहित्यिक समूह एवं फूलमनी जन पुस्तकालय तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में रविवार को शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उचित कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान समारोह का आयोजन मड़या मुहल्ला में आयोजित किया गया। जिसमें महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में आजमगढ़ नगर चेयरमैन शीला श्रीवास्तव एवं जरीना खातून को तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान के लिए अभिमन्यु यादव, उमा सरोज, अनीता गौतम, प्रतिभा श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष अनीता साइलेस ने कहाकि शिक्षकों का उनके उचित कार्यो पर सरकार एवं विभाग उचित सम्मान नहीं दे रही तो हमारा कर्तव्य बनता है कि उन्हे सम्मानित कर उन्हे प्रोत्साहित करें। शिक्षक अभिमन्यु यादव ने कहाकि शिक्षक अपनी पूरी क्षमता व अनुभव के साथ बच्चों को पढ़ाता है और उसकी प्रतिभा को निखारता हैं। लेकिन सरकार और विभाग उसकी उपेक्षा कर सुविधाओं से वंचित करता है लेकिन ऐसे आयोजन से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है। इस आयोजन में साहित्यकार सोनी पाण्डेय, अनामिका पालीवान, स्नेहलता मौर्या, कंचन मौर्या, शिखा मौर्या, राकेश मणि, प्रमिला, कन्हैया आदि मौजूद रही। संचालन डा प्रतिभा सिंह ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment