.

सपा जनों ने रक्तदान कर व केक काट मनाया राष्ट्रिय अध्यक्ष का जन्मदिन


आजमगढ़:: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन को स0पा0 कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स0पा0 जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दिया। रंगीन लाल-हरे गुब्बारों से व स0पा0 के झण्डे से पार्टी कार्यालय को सजाया गया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी नेताओं व कारकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में मण्डलीय चिकित्सालय हर्रा की चुंगी पर रक्तदान भी किया । रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष हकीम बेग , राम यादव, गौरव पाण्डेय, रामबचन यादव,स0जि0पं0 महेन्द्र कुमार यादव, तेजबहादुर यादव, रामप्रवेश यादव, राजेश सरोज, अशोक कुमार यादव, रितेश यादव, मुकेश सिंह, आकाशदीप सिन्हा, दुर्गा प्रसाद शुक्ला, अनिल मौर्या, जैराम मौर्य, आशीष भारद्वाज, आजाद बेग, हरिबंश यादव, प्रहलाद, हरिकेश यादव, सरोज राजभर, अमित यादव, वीरेन्द्र यादव, बैजनाथ यादव, शिवनरायन सिंह, संतोष यादव, धीरज यादव, सुनील यादव, राजेश तिवारी, प्रमोद यादव आदि थे।

इस अवसर पर स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने स0पा0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि पिछली सरकार का कार्यकाल उत्तर प्रदेश के लिए स्वर्ण युग रहा है। मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश जी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की जो कल्पना की थी उससे गांवों की तरक्की, किसानों की खुशहाली और युवाओं के रोजगार के द्वार खूले। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उस काम का फिर शिलान्यास कर रहे हैं, जिस काम को अखिलेश जी ने एक चौथाई पूरा कर दिया था। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आखिर अखिलेश यादव सरकार के विकास माडल का अनुसरण कर रहे हैं, जो प्रसंशनीय है।
पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी को दिर्घायु होने की शुभकामना दिया।
इस अवसर पर विधायक डा0संग्राम यादव, आलमबदी, कल्पनाथ पासवान, पूर्व विधायक वसीम अहमद, कमला प्रसाद यादव पू0एम0एल0सी0, अखिलेश यादव, डा0हरिराम सिंह यादव, हरिश्चन्द्र यादव, हंसराज यादव, अशोक यादव, राजेश यादव, सुनीता सिंह, प्रेमा यादव, गुड्डी देवी, आशा यादव, अशोकलाल यादव, आशीर्वाद यादव, अनिल मौर्या, संतोष यादव, जैराम मौर्य, दुर्गा प्रसाद शुक्ल, राजेश गिरी आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment