साफ-सफाई, स्वच्छता ही वेक्टर जनित रोगों के बचाव का एकमात्र उपाय -जिलाधिकारी
आजमगढ़:: विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह की शुरूआत जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा जिला महिला अस्पताल में बच्चों को दवा पिलाकर किया गया। जिलाधिकारी द्वारा संचारी रोग के जागरूकता के लिए रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर निर्देश दिये कि इस माह अभियान चलाकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नालों की सफाई, फागिंग एवं शौचालय के निर्माण एवं उसके उपयोग के बारे में बताया जाय तथा जिलाधिकारी ने सभी केन्द्रों पर ओ0आर0एस0 की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने डीआईओएस, बीएसए एवं ग्राम विकास विभाग एवं नगर पालिका को इस पूरे माह अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि साफ-सफाई, स्वच्छता ही वेक्टर जनित रोगों के बचाव का एकमात्र उपाय है।
उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के लगभग 14 विभागों द्वारा सक्रिय सहयोग किया जायेगा, जिसमे शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज, सिंचाई विभाग, महिला एवं बाल विकास, नगर पालिका, जल निगम, पशु पालन विभाग शामिल हैं। इस अवसर पर सीएमएस डाॅ0 अमिता अग्रवाल, अपर सीएमओ डाॅ0 परवेज अख्तर, डाॅ0 वाईके राय, डाॅ0 विनय यादव, डाॅ यूबी चैहान, जिला मलेरिया अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment