आजमगढ़ :: कराते सोसाइटी ऑफ आज़मगढ़ के द्वारा शहर के टाइनी टाटस स्कूल में 3 दिवसीय कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कराते एसोसिएशन ऑफ उ०प्र० के महासचिव जसपाल सिंह व कोच हितेश बत्रा शामिल हुए थे। कराते सोसाइटी ऑफ आज़मगढ़ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर के आखिरी दिन परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें स्टेमिना,इंड्यूरेन्स,फाइट,काता,बेसिक आदि की परीक्षा के उपरांत उत्त्तीर्ण खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें अर्चिशा त्रिपाठी ,अमृत राज यादव, आलोक कुमार यादव को ब्लैक बेल्ट का प्रणाम पत्र प्रदान किया गया, शैलजा तिवारी को ब्राउन बेल्ट, अनुराग कुमार को ग्रीन बेल्ट, यल्लो बेल्ट में प्रशस्ति श्रीवास्तव, गार्गी श्रीवास्तव,संस्कार द्विवेदी, हर्षित अग्रवाल, अंकित ,शालू ,तनु ,मोहम्मद जकी खान, खुशी बिश्वास, शाहजेब इलियास ,प्रहलाद, गुलशन राजभर,सूरज यादव,अभिषेक यादव, अमन श्रीवास्तव, शामिल रहें । शिविर में एसोसिएशन के कोच ज्ञानेंद्र चौहान, शिवम तिवारी, शुभम तिवारी,दिनेश चौहान, गनेश कुमार गोंड़,शुभम पाण्डेय उपस्थित रहें। सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों को जसपाल सिंह ,महासचिव कराते एसोसिएशन ऑफ उ०प्र० ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment