.

निवर्तमान मण्डलायुक्त एसवीएस रंगाराव को दी गयी भावभीनी विदाई

निवर्तमान मण्डलायुक्त की दृढ़ता, दक्षता, लगनशीलता हम सब के लिये अनुकरणीयः मण्डलायुक्त
आज़मगढ़ 04 जूलाई -- नवागत मण्डलायुक्त जगतराज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभागार में निवर्तमान मण्डलायुक्त एसवीएस रंगाराव का विदायी समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मण्डलायुक्त जगतराज, ज़िलाधिकारी आज़मगढ़ शिवाकान्त द्विवेदी, अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त हरिश्चन्द्र वर्मा सहित अन्य मण्डलीय अधिकारियों तथा कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा जहां निवर्तमान मण्डलायुक्त को बुकें, शाल, मोमेण्टो आदि भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी वहीं नवागत मण्डलायुक्त जगतराज का स्वागत एवं अभिनन्दन भी किया गया। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त जगतराज ने कहा कि निवर्तमान मण्डलायुक्त श्री रंगाराव उच्च विचारों के धनी व्यक्ति होने के साथ-साथ कार्यों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि इन्होंने आज़मगढ़ मण्डल में अल्पावधि में जिस दृढ़ता,क्षमता और दक्षता का परिचय दिया है वह बेमिसाल है तथा हम सबके लिये सदैव अनुकरणीय है। इनके द्वारा शासन की नितियों के क्रियान्वयन में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी है। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि निवर्तमान मण्डलायुक्त द्वारा व्यवस्थाओं में सुधार हेतु कड़े निर्णय लेने में जो अदम्य साहस दिखाया गया है उससे निश्चित रूप से आने वाले दिनों में मण्डल को एक नई उंचाई मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मण्डल में विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेज़ी लाकर राज्य स्तर पर ग्रेडिंग में सुधार ला कर मण्डल को सर्वप्रथम अण्डर-20 में लाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। ज़िलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से निवर्तमान मण्डलायुक्त श्री रंगाराव सज्जनों के प्रति नर्म और दुष्टों के प्रति कठोर रवैया अपनाने कोई असुविधा महसूस नहीं करते थे। ज़िलाधिकारी ने कहा कि यह जिसे सत्य, उचित और न्यायसंगत मानते थे उसपर पूरी दृढ़ता से अडिग रहते थे। ज़िलाधिकारी श्री द्विवेदी ने वर्तमान में जनपद आज़मगढ़ में जारी तमसा सफाई अभियान में इनकी दिलचस्पी और सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पूनीत कार्य हेतु यह काफी उदार थे। अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि निवर्तमान मण्डलायुक्त श्री रंगाराव की उदारता, मानवीय संवेदनाओं एवं कुशल मार्गदर्शन में इस मण्डल में जो अनुभव प्राप्त हुआ है वह भविष्य में उनके लिये काफी कारगर साबित होगा।
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं निवर्तमान मण्डलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने कहा कि आज़मगढ़ उनके लिये सदैव कभी भी भूलाया जाना सम्भव नहीं हो पायेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सेवाकाल की शुरूआत ही आज़मगढ़ से हुई है। श्री रंगाराव ने कहा कि मण्डलायुक्त के छोटे से कार्यकाल के दौरान यहंा के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आमजन से जो सहयोग और स्नेह मिला उसके आधार पर कार्यों के निष्पादन में उन्हें काफी बल मिला। उन्होंने किसी प्रकार का सहयोग नवागत मण्डलायुक्त को देने हेतु सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से अपेक्षा की। श्री रंगाराव ने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वह सदैव उपलब्ध रहेगें तथा उनका सहयोग निरन्तर जारी रहेगा।
समारोह को संयुक्त विकास आयुक्त हरिशचन्द्र वर्मा, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजाराम यादव, सहायक निदेशक अभियोजन, अपर निदेशक पशुपालन, प्रधान सहायक अरूण कुमार त्रिपाठी आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त औषधि राजीव बिन्दल, सहायक आयुक्त खाद्य, प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment