आजमगढ़: पीएम मोदी की रैली ऐतिहासिक बनाने में भाजपाई पूरी ताकत से मैदान में कूद पड़ें हैं। वहीं जिले से लेकर प्रदेश तक के अधिकारी भी तैयारी में जुटे है। मोदी का रैली स्थल पूरी तरह सुरक्षा किले में तब्दील होगा। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अवनीश कुमार अवस्थी सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी वहां भी गए जहां पीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। भाजपाई भी पूरे समय अधिकारियों के साथ डटे रहे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को आजमगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। पीएम तहबरपुर थाने के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे मंदुरी में हवाई पट्टी पर सभा करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान एयरपोर्ट के लोकापर्ण सहित कुछ और परियोजनाओं की घोषणा करेंगे। प्रधानमंत्री की रैली पर मौसम की मार पड़ने की संभावना है। 14 और 15 जुलाई को बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में प्रशासन भी सर्तक है। वह अब मैदान में सभा के बजाय हवाई पट्टी पर सभा कराने जा रहा है। आज वहां मंच आदि बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अवनीश कुमार अवस्थी ने नक्शे के जरिये सभा के लिए बनाये जा रहे पांडाल आदि का जयाजा लिया। इस दौरान उन्होंन डीएम एसपी और डीआईजी से तैयारियों के बारे में विस्तार से वार्ता कर कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिये।
उन्होंने जिला मुख्यालय पर भी डीएम एसपी के साथ बैठक की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने भी अधिकारियों से कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। फिर नेहरूहाल में जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सूत्रों की माने तो भाजपा ने पांच लाख से अधिक की भीड़ जुटाने लक्ष्य रखा है। इसके लिए पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment