.

एक्सप्रेसवे समेत कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी,भाजपा जन तैयारी में जुटे


आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने कमर कस ली है । इसी के मद्देनजर रविवार को जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह के नेतृत्व में मंदूरी में संभावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने बताया कि आजमगढ़ का सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री आगामी 14 जुलाई को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सहित कई योजनाओं का शिलान्यास व विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। फिलहाल कार्यक्रम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के शिलान्यास का ही है, लेकिन चर्चाएं हैं कि प्रधानमंत्री वाराणसी-आजमगढ़ नई रेल लाइन, मंदुरी हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का भी शिलान्यास कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा को सुनने के लिए भारी भीड़ जुटनी तय है। इसी को लेकर कई स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि 14 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जनसम्पर्क अभियान का तेज करें ताकि रैली को ऐतिहासिक बनाया जाय।
पीएम के कार्यक्रम के बावत 2 जुलाई को नेहरू हाल में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक सुनिश्चित है जिसमें प्रदेश महामंत्री, विधायक पंकज सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री रत्नाकर मौजूद रहेंगे। बैठक में आगे की रणनीति तैयार कर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे जायेंगे।
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, रामपाल सिंह, विनोद उपाध्याय, विनय प्रकाश गुप्त, ऋषिकांत राय, डा श्याम नरायन सिंह, लक्ष्मण मौर्य, राजेश महुवारी, जनार्दन सिंह, पंकज कौशिक, हरबंश मिश्र, आशीष दूबे, राकेश सिंह, अवनीश चतुर्वेदी, रंजीत, रामकृष्ण मिश्र, विवेक निषाद आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment