.

भारत रक्षा दल का दत्तात्रेय धाम पर 06 दिवसीय सफाई अभियान वृक्षारोपण के साथ सम्पन्न

आजमगढ़::  भारत रक्षा दल निजामाबाद तहसील इकाई अन्तर्गत दत्तात्रेय धाम पर चलाऐ जा रहे अभियान को रविवार को पौधरोपण एवं दत्तात्रेय धाम के पुजारी व घाट के डोम राजा को पुष्प भेंट कर सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर मां तमसा की सफाई पर सख्त रूख रखने की बात कही गयी व लोगों से नदीयों को स्वच्छ रखने की अपील की गयी।
ज्ञातव्य है कि भारत रक्षा दल की तहसील निजामाबाद ईकाई के अध्यक्ष सौरभ मिश्र के नेतृत्व मे विगत छः दिनां से दत्तात्रेय धाम स्थित नदी में सफाई अभियान अनवरत चल रहा था जिसको आज 1 जुलाई, रविवार को थाना प्रभारी चन्द्रभास्कर द्विवेदी के प्रतिनिधि के साथ पौधरोपड़ कर विराम दिया गया, उक्त मौके पर भारद संरक्षक सभाजीत पांडेय एवं इंदल चौहान ने संयुक्त रूप से डोम राजा एवं धाम के पुजारी को पुष्प भेंट कर नदी की महत्ता बताते हुऐं सफाई पर ध्यान देने की बात कही और लोगों से अपील किया गया कि दाह संस्कार के दौरान बची हुई लकडियों को लोग नदियों मे न डाले बची हुयी लकड़ियों के नदी में डालने के कारण नदी पटती जा रही हैं। जिस पर डोम राजा रामलखन ने आगे से ध्यान देने की बात कही वही धाम पुजारी से भी अनुरोध किया गया कि पूजा पाठ के पश्चात जो भी सामग्री लोग नदी मे डाल देते है उन लोगो को रोकने की अपील आप करे जिसपर पुजारी जी ने अपनी स्वीकृति दी।
आज के इस सफाई अभियान के समापन दिवस पर मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष सौरभ मिश्र, सभाजीत पाण्डेय, इंदल चौहान, माता प्रसाद चौहान, अभिमन्यु पाल, संजय जायसवाल, पवन सिंह, राम सरीख, किशोरी चौहान, अमन पाल,रामआशीष आदि लोग रहें ।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment