.

अहरौला :: बच्चों संग स्कूल बस को दंबगों ने लिया कब्जे में,चालक को पीटा,बच्चे भयभीत रहे

अम्बारी/आजमगढ़:: अहरौला थाना के लेदौरा बनरपुरा मोड़ पर मंगलवार की शाम को बस को मोड़ते समय अशरफिया कान्वेंट सीनियर स्कूल माहुल के पिछले हिस्से से लेदौरा निवासी सूरज निषाद के साथ दुर्घटना हो गयी थी। अशरफिया कान्वेंट सीनियर स्कूल माहुल की बस बुधवार की सुबह बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी की बस्ती भुजबल बाजार में दर्जनों की संख्या में स्कूली बस को लोगों ने रोक लिया और ड्राइवर से चाबी छीन कर ड्राइवर को मारने पीटने लगे। जिससे स्कूल बस में सवार बच्चों में इतनी दहशत फैल गई कि बच्चे बुरी तरह चीखने चिल्लाने लगे । किसी ने डायल 100 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस जब बंधक बनाने का कारण पूछने लगी तो दबंगों ने मंगलवार को शाम में बस के पिछले हिस्से से सूरज निषाद 24 वर्ष पुत्र सलई निवासी बनरपुरा लेदौरा के गंभी रूप से घायल होने का कारण बताया। बस के ड्राइवर से उसके दवा के लिए पैसे की मांग करने की एवज में बस को बंधक बनाने को कारण बताया। पुलिस ने बस को छुड़ाने की काफी जद्दोजहद की लेकिन दबंग पुलिस से ही पैसे मांगने लगे। मामला बढ़ता देख पुलिस के लोगों ने अशरफिया इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रबंधक से बात की और दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया।बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए एवं लगभग दो घंटे तक बच्चे डर के मारे कांपते रहे। आजाद होने के बाद बच्चों ने राहत की सांस ली। दबंगों की दबंगई से जहां बच्चों दहशत व्याप्त था वही इस हरकत से लोगो मे चर्चा का बिषय बना हुआ है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी अयोध्या तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने इस घटना बारे में कहा हमे नही मालूम है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment