सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन मेघई ग्राम सभा में रविवार की रात को तिलक समारोह के दौरान गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका पर जीयनपुर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। जानकारी के अनुसार जमीन मेंघई ग्राम सभा में सत्येंद्र सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह के घर पर तिलक समारोह का आयोजन था। तिलक पास के ही गांव अंमुआरी रामपुर से आई हुई थी। तिलक समारोह में गांव के ही युवक राहुल सिंह 28 पुत्र श्रीकांत सिंह भी शामिल हुआ था। खाना खाने के बाद उनके घर पर ही राहुल सो गया। सोमवार की सुबह होने पर उनके पिता को फोन द्वारा राहुल की गंभी रूप से तबीयत खराब होने की सूचना दी गई। किंतु पिता जब मौके पर पहुंचे तो राहुल मर चुका था जिस के उपरांत पिता द्वारा जीयनपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत जिला अस्पताल पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर युवक का शव एक बार अंदर ले जाकर बाहर कर दिया गया जिस पर परिजनों को शक हुआ और पोस्टमार्टम हेतु टीम के गठन की मांग कर बवाल करने लगे। जिस पर 3 सदस्यीय टीम द्वारा युवक का पोस्टमार्टम किया गया। वही जीयनपुर कोतवाल देवानंद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट विसरा हेतु भेजा गया है । विसरा परीक्षण के उपरांत ही मृत्यु के सही कारण का पता चल सकेगा। राहुल अपने माता.पिता की सबसे छोटी संतान था जिसकी 5 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसके पास एक पुत्री सुहानी 4 साल और एक पुत्र लकी 6 महीना का है। उसकी मृत्यु के उपरांत परिवार में उसके बड़े भाई धर्मेंद्र सिंह सहित माता सीता व पत्नी सोनम का रो.रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों द्वारा युवक का दाह संस्कार दोहरीघाट में कर दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment